पूज्य मुनि श्री एकत्व साग़र महाराज ने चारों प्रकार के आहार का त्याग कर ली यम सलेखना

JAIN SANT NEWS सम्मेद शिखर

पूज्य मुनि श्री एकत्व साग़र महाराज ने चारों प्रकार के आहार का त्याग कर ली यम सलेखना

सम्मेदशिखरजी

दिनांक 14 सितम्बर को नियापकाचार्य मुनि श्री108 पुण्य
सागर महाराज के समक्ष पूज्य मुनि श्री एकत्व साग़र महाराज से क्षमा याचना कर चारों प्रकार के आहार का त्याग कर यम सल्लेखना ली।
इनका परिचय

विशेष
यह दीक्षा के पूर्व जैन गजट के संपादक रहे। आपअनेक संगठनों संस्थाओं में विभिन्नपदों पर रहे। इन्हें अनेक उपाधियां आचार्यो माताजी संघ सानिध्य में दी गई। जिसमें व्याख्यान वाचस्पति ,धर्म प्रभावक, धर्म वीर, समाज भूषण आदि प्रमुख है
इनका ग्रहस्थ अवस्था का नाम
श्री भरत काला रहा इनका जन्म नांदगांव मुंबई 4 जुलाई 1947को हुआ। आप स्वर्गीय श्री समाज रत्न श्री तेजपाल जैन एवम म स्व जानकी देवी की बगिया के अनमोल मोती थे।इनकी लौकिक शिक्षा पर नजर डाले तो एम एस सी के साथ धार्मिक शिक्षा के साथ बहुत से ग्रंथो का अध्ययन किया। इनकी धर्मपत्नी का नाम
श्रीमति शैलबाला जैन रही व

1 भाई स्व श्री वर्द्धमान जैन थे इनके 4 बहन जिनके नाम श्रीमती तारादेवी छाबड़ा हैदराबाद में है।

2 श्रीमती देवयानी पाटनी कोपरगाँव में है

3 श्रीमती निर्मला देवी रावका कोलकत्ता में है

4 श्रीमती ज्योत्स्ना चाँदीवाल जलगांव में है। व इनके पुत्र

1 श्री निखिलेश काला,

2 श्री सिद्धार्थ काला है। व पुत्री श्रीमती नीलांजना अनिल जी सोनी कोटा राजस्थान में है।

यदि हम इनके कृतित्त्व पर नजर डाले तो इन्होंने पूज्य मुनि श्री 108
पुण्यसागर महाराज से क्षुल्लक दीक्षा दिनांक 4 अगस्त 2022 को सम्मेदशिखर जी मे व आगे चलकर\

मुनि दीक्षा 8 अगस्त 2022 को सम्मेदशिखर जी मे ली। नामकरण हुआ।

मुनि श्री 108 एकत्व सागर महाराज अगर हम नजर डाले तो नांदगांव से अनेक आचार्य मुनि आर्यिका क्षुल्लक क्षुल्लिका दीक्षित
हुए है।
राजेश पंचोलिया इंदौर वात्सलय भक्त परिवार

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *