रामगंजमंडी नगर के आधारस्तभ थे श्री राजमल जैन लुहाड़िया

JAIN SANT NEWS रामगंजमडी

रामगंजमंडी नगर के आधारस्तभ थे श्री राजमल जैन लुहाड़िया
पंचम पुण्यतिथि पर नमन

रामगंजमंडी
एक ऐसे व्यक्तित्व जो नगर के आधारस्तभ में से एक थे हम बात कर रहे है श्री राजमल जैन लुहाडिया की इन्होंने समाज सेवा के साथ व्यापार जगत में मुकाम लिया था। सभी के सुख दुख में खड़े रहकर साथ चलना उनका गुण था इनकी विनम्रता सभी के लिए एक प्रेरणा थी यह समाज मे one men आर्मी थे नेतृत्व क्षमता आप में थी।

यदि हम बात करे तो इनका जीवन अध्यात्म और सादगी से भरा था। वर्षो तक दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष रहे। सभी को साथ लेकर चलने की उनकी प्रवृत्ति समाज को नई दिशा पल्लवित करती थी। इतना ही नहीं विगत 50वर्षो तक वह षोडशकारण व्रत करते थे। जीवन मे उनके अध्यातम कूट कूट के भरा था। जिसका साक्षात् उदाहरण अंत समय मे भी प्रभु का स्मरण उनके जीवन मे रहा। इतना ही नहीं आखरी समय मे भी एक माह का षोडश कारण व्रत किया और अनंत चतुर्दशी का उपवास भी रखा। ऐसे महान व्यक्तिव बिरले ही होते है। आज भी उनकी कमी समाज खलती है। क्योंकि एक पथ प्रदर्शक, एक मार्गदर्शक के रूप में समाज नगर उन्हें भूल नही सकता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *