रामगंजमडी की शान्तिनाथ पाठशाला ललितपुर में हुए अखिल भारतीय पाठशाला अधिवेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया






रामगंजमडी
संस्कारो का बीजारोपण के साथ धार्मिक शिक्षण का अध्ययन कराती है रामगंजमडी की शान्तिनाथ दिगम्बर जैन पाठशाला जो विगत कही वर्षो से बाजार नंबर 1 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मे संचालित है





यहां की कुशल संचालिका के रुप में कनकमाला जैन,निर्मला साँवला, निर्मला सुरलाया, कल्पना सबदरा,शिखा जैन है। हर वर्ष इन बच्चों की धार्मिक परीक्षा ली जाती है इन बच्चो को श्लोक स्तवन तक कंठस्थ याद है। जो उनकी दक्षता को दर्शाता है।यहा के बच्चे सांस्क्रतिक प्रस्तुती भी अभूतपूर्व करते है। अभिनंन्दनोदय तीर्थ ललितपुर में हुए अखिल भारतीय पाठशाला अधिवेशन में जहां देश भर की पाठशाला ने अपनी प्रस्तुति दी।
इसी क्रम में महज चार मिनिट की प्रस्तुति देते हुए रामगंजमंडी के पाठशाला के बच्चों ने आचार्य श्री के सभी सपनों को एक सूत्र में पिरोते हुए एक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चों ने हथकरघा, चल-चरखा, प्रतिभास्थली, हिंदी भाषा का महत्व आदि सभी को बताते हुए बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। जब यह प्रस्तुति हुई तब सभागार में उपस्थित जन समूह के साथ साथ संस्थान के विद्वानों और अन्य पाठशाला के शिक्षकों ने रामगंजमंडी पाठशाला द्वारा दी गईं प्रस्तुति की तालियों के साथ भरपूर प्रंशसा की।
जानकारी देते हुए दिव्यांश जैन व अक्षत जैन मोडक ने बताया की पाठशाला की प्रमुख संचालिका कनकमाला जैन व समस्त जन कई दिनों पहले से बच्चों को इस अदभुत प्रस्तुति के लिए तैयारी कराई, जिसका परिणाम ललितपुर की धरती पर देखने को मिला।रामगंजमडी की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त कर रामगंजमडी ने भारतवर्ष में एक कीर्तिमान लिखा। पुज्य मुनि पुंगव श्री सुधासागर महाराज के समक्ष्य रामगंजमडी की पाठशाला को पुरुस्क्रत किया गया वही निकली शोभायात्रा 200 पाठशाला शामिल हुई जुलूस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जो अपने आप मे रामगंजमडी नगर को गौरवान्वित करता है। इस अवसर पर नगर की पाठशाला संचालिकाओ का भी अभिनंदन किया गया।
विशेषता
रामगंजमडी की पाठशाला की ये विशेषता है की यहां बच्चो को अभिषेक पाठ पूरा याद है व हर रविवार अभिषेक व सामूहिक पूजन करते है।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमंडी