रामगंजमडी नगर की पाठशाला पुरुस्कृत होने पर मनोज मीनू दुगेरिया मोडक ने दी बधाई
रामगंजमडी

हाल ही में मुनि पुंगव श्री सुधासागर महाराज के सानिघ्य में पाठशाला अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें 200 से भी अधिक जगह की पाठशालाओ ने भाग लिया अपनी प्रस्तुति दी वही राजस्थान की हाडौती की पावन नगरी रामगंजमडी नगर की शान्तिनाथ जैन पाठशाला ने अपना परचम लहराया
और अपनी प्रस्तुति देते हुए

सांस्कृतिक प्रस्तुति में प्रथम स्थान व शोभायात्रा में अपनी प्रस्तुति देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अभूतपूर्व सफलता पर मोडक निवासी मनोज, मीनू,अक्षत,धाराशी दुगेरिया परिवार मोडक ने हर्ष व्यक्त किया व बधाई प्रेषित की व बधाई सन्देश भेजकर शुभकामना अनुमोदना प्रेषित की
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी