- रामगंजमडी महिला समूह ने आर्यिका आर्षमति माताजी का लिया आशीष
रामगंजमडी ।
पूज्य सराकउद्धारक आचार्य ज्ञानसाग़र जी महाराज की शिष्या आर्यिका 105 आर्षमति माताजी ससंघ का रामगंजमडी महिला समूह ने दर्शन कर आशीष लिया पूज्य माताजी ने जहाजपुर से दीक्षा उपरान्त जब इंदौर की और विहार किया था 2020के क्षण को स्म्रति में लाते हुए कहा कि अल्प प्रवास पर ढाबादेह पेट्रोल पंप पर हुआ था तब रामगंजमडी से शोभना भूपेंद्र सांवला संजय साँवला, अभिषेक लुहाडिया निवेदन हेतु आए थे उन्होंने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया पुज्य माताजी संघ मुरार में विराजमान है जहा रामगंजमडी की शशि चेलावत,






शकुंतला मित्तल, सुलोचना लुहाडिया ने मंगल आशीर्वाद लिया इस अवसर पर इन सभी का भाव भीना अभिनदन किया गया।
रिपोर्ट
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी