दीक्षा पूर्व होगे महामस्तकाभिषेक मंडल विधान तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
महावीर जी
पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी विराजित हैं।
आगामी 5अक्टूबर 2022 को आचार्य श्री के कर कमलों से ब्रह्मचारिणी साधना दीदी , बाल ब्रह्मचारिणी नेहा दीदी , दीप्ति दीदी तथा पूनम दीदी की दीक्षा श्री शांति वीर नगर महावीर जी में होगी।
श्रीमती शालू मनीष जैन देहली तथा प्रिंस जैन ने बताया की इस अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से स्थानीय जैसवाल धर्मशाला में श्री आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट द्वारा 108 आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी के आशीर्वाद से तथा आर्यिका श्री सृष्टि भूषण माताजी की प्रेरणा से बाल ब्रह्मचारिणी नेहा दीदी के निर्देशन में
अमर जैन हॉस्पिटल जयपुर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
आयोजित किया जाएगा।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मधुमेह ब्लड शुगर ,उच्च रक्त चाप ,ब्लड प्रेशर , ह्रदय रोग ईसीजी , दमा रोग, ऐनिमिया प्लेट लेटस,सीबीसी , हड्डी रोग , मोटापा दुबलापन आदि रोगों का परीक्षण डॉक्टर संकल्प शास्त्री, ड्रा पीएस कुमावत ,डॉक्टर देवेंद्र शर्मा डॉक्टर मेधा शादिल्य द्वारा परीक्षण किए जाएंगे
गजू भैया राज कुमार सेठी नरेश पाटनी , राजकुमार कोठारी राजेश पंचौलिया इंदौर आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी वर्षायोग कमेटी के तत्वाधान में 3 अक्टूबर को 1008 श्री शांतिनाथ विधान का दोपहर 1:00 बजे विधान किया जावेगा। 4 अक्टूबर को दीक्षार्थीयो द्वारा करपात्र में आहार लिया जावेगा। दोपहर को 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का पंचामृत महा मस्तकाभिषेक किया जावेगा। दोपहर को चारों दीक्षार्थी द्वारा गण घर वलय विधान का पूजन दोपहर को किया जावेगा ।शाम को वर्धमान सभागृह में चारों दीक्षार्थी की गोद भराई का कार्यक्रम होगा ।तथा रात्रि में श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र में चारों दीक्षार्थी की बिंदोरी यात्रा निकाली जाएगी ।इसके पश्चात रात्रि को भजन संध्या का आयोजन होगा। 5 अक्टूबर को प्रातः 5:00 से चारों दीक्षार्थी दीदी के केश लोचन प्रारंभ होंगे। उसके पश्चात दीक्षार्थियों का मंगल स्नान होगा। पूर्वान्ह 11:00 बजे शांति वीर नगर में चारों दीक्षार्थी के दीक्षा संस्कार वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी द्वारा किए जाएंगे
राजेश पंचोलिया वात्सल्य भक्त परिवार
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी