श्री दिगंबर जैन सुप्रभात समूह द्वारा समूह के सदस्यों द्वारा तप आराधना करने पर किया सम्मानित एवं श्री देवेंद्र जैन समूह अध्यक्ष चुने गए
रामगंजमडी
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन नसिया में श्री दिगंबर जैन सुप्रभात समूह का एक आयोजन रखा गया जिसमें समूह के सदस्यों श्रीमती रुचि बागड़िया द्वारा दस उपवास की तप आराधना करने व श्रीमती


शिखा टोंग्या द्वारा तीन उपवास करने पर समूह सदस्यों द्वारा उनका अभिनंन्दन स्वागत कर उनके तप की अनुमोदना की इस अवसर पर समूह के नए अध्यक्ष के रूप में श्री देवेंद्र जैन (गर्ग) चुने गए


सभी सदस्यों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिनंदन किया आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई दीप प्रज्वलन समूह के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान चेतन बागड़िया, विमल विनायका, गजेंद्र झांझरी, द्वारा किया गया। समारोह का संचालन श्रीमान पदम सुरलाया ने किया इस अवसर पर मंगलाचरण श्रीमती पूजा
बाबरिया ने किया वही स्वागत गीत श्रीमती सरिता सबदरा ने प्रस्तुत किया वही निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धार्थ बाबरिया ने अपने उद्बोधन मे निर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र जैन (गर्ग) को बधाई प्रेषित की, समूह की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं नवीन सदस्य श्री विजय जैन (सेवानिवृत शाखा प्रबंधक एसबीआई) का समूह में स्वागत किया गया । विपिन सबदरा, संजय हरसौरा, निलेश धानोतिया, सुरेंद्र टोंग्या, संयम काला आदि का विशेष सहयोग रहा ।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमडी की रिपोर्ट