यदि हम अहंकार के गुलाम है तो समझो अज्ञान हम पर हावी है पर यदि हम विनम्रता और वीतरागता के पुजारी है विशल्य साग़र जी

JAIN SANT NEWS झुमरीतिलैया

यदि हम अहंकार के गुलाम है तो समझो अज्ञान हम पर हावी है पर यदि हम विनम्रता और वीतरागता के पुजारी है विशल्य साग़र जी

झुमरीतिलैया

श्री दिगंबर जैन समाज झुमरीतिलैया के सानिध्य में इतिहास में प्रथम बार 24 समवसरण विधान के साथ विश्व शांति महायज्ञ कल्पद्रुम महामंडल विधान का भव्य आयोजन 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक हो रहा है जिसमें आज दूसरे दिन श्रमण श्री

विशल्यसागर जी मुनिराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान तभी पूज्य बनता है जब उसके स़ाथ वीतरागता और विनम्रता हो,यदि हम अहंकार के गुलाम है तो समझो अज्ञान हम पर हावी है पर यदि हम विनम्रता और वीतरागता के पुजारी है तो इसका मतलब है कि ज्ञान का प्रकाश हमारे अंदर सुरक्षित है।

मुनि श्री ने कहा कि दिगम्बरत्व से समाज की पहचान है दिगम्बरत्व के प्रति सच्ची आस्था और श्रद्धा ही हमारी सबसे बड़ी संपदा है।

देव शास्त्र गुरु के प्रति हमेशा श्रद्धावनत रहो इनके प्रति सच्ची आस्था ही हमें पार लगाएगी। देव,शास्त्र,गुरु की भाक्ति संसार सागर को पार करने में एक नौका है सेतु के समान है।

विश्व शांति महायज्ञ को सफल बनाने में चातुर्मास कमेटी के संयोजक सुरेंद्र काला विधान संयोजक नरेंद्र झांझरी, राज छाबड़ा ,दिलीप बाकलीवाल अपने पूरे कार्यकर्ताओं के साथ विधान पूजा कार्य में लगे हुए है , आज प्रातः देवाधिदेव 1008 शीतलनाथ भगवान का अभिषेक एवम शांतिधारा चक्रवर्ती ओर सौधर्म इंद्र के द्वारा किया गया इसके बाद भगवान के समयसरण में बैठने का सौभाग्य मुख्य चक्रवर्ती सुशील-शशी छाबड़ा, सौधर्म इंद्र ललित-नीलम सेठी,कुबेर सुरेंद्र- सरिता काला ध्वजारोहण कर्ता शांतिलाल-राजेशवरी छाबड़ा को मुख्य समयसरण में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुवा ओर दूसरे सवशरण मे बैठ कर पूजा करने का सौभाग्य विशेष चक्रवती सुरेश-प्रेम झांझरी,मुख्य कलस स्थापन कर्ता जय कुमार-त्रिशला गंगवाल, को प्राप्त हुआ आज पूजन प्रारंभ करने के साथ आज देवाधिदेव1008 श्री शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया जिसमें समाज श्रेस्ठी सुरेश-प्रेम,नरेंद झांझरी परिवार को निर्वाण लड्डू चढ़ाया,इसके साथ ही आज विधान की पूजन कर् समवसरण के मंडप पर 151 अर्घ्य के साथ श्री फल चढ़ाया गया । साथ ही सभी विधान की क्रिया अलका दीदी, भारती दीदी एवं रायपुर से आये ज्योतिषचार्य पंडित अजीत जैन शास्त्री,के निर्देशन में हो रही है आज समाज के सभी पदाधिकारी, त्रिशला ग्रुप की ओर से महाआरती किया गया मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा,नवीन जैन से प्राप्त जानकारी

संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *