क्षुल्लिका 105 अहिंसामति माताजी की समाधि

JAIN SANT NEWS जयपुर

क्षुल्लिका 105 अहिंसामति माताजी की समाधि

जयपुर

परम पूज्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री 108 सुनीलसागर जी महाराज की शिष्या क्षुल्लिका 105 अहिंसामति माताजी की दिनांक 07 अक्टूबर 2022 को दोपहर 03:00बजे के लगभग समाधि हो गयी है। हाल ही कुछ दिन पूर्व आचार्य श्री ने 2 0ct को क्षुलिका दीक्षा प्रदान की थी

और अहिंसा के प्रचारक महात्मा गांधी का जन्म दिवस होने से उनका नामकरण क्षुल्लिका 105 अहिंसामति माताजी रखा गया।मिली जानकारी अनुसार उनकी डोल यात्राशनिवार, 8 अक्टूबर 2022*प्रातः 7 बजे दिगम्बर जैन नसिया भट्टारक जी , नारायण सिंह सर्किल, जयपुर से राणा जी की नसियां, चूलगिरी, आगरा रोड़ के लिए रवाना होगी।
प्राप्त जानकारी के साथ

अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *