रामगंजमडी शरद पूर्णिमा पर होंगे कार्यक्रम
रामगंजमडी

दिगंबर जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं गणिनी आर्यिका प्रमुख ज्ञानमती माताजी के जन्म महोत्सव के अवसर पर व पूज्यवर विनीत साग़र जी महाराज के दीक्षा दिवस पर श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः कालीन बेला में नित्य अभिषेक एवं विषेश शांति धारा के पश्चात श्री पंच परमेष्ठी मंडल विधान का आयोजन रहेगा विधान के पुण्यार्जक श्रीमती मधु पदम जैन सुरलाया रहेंगे सांय कालीन बेला में आरती के पश्चात भक्तामर स्त्रोत से मंत्रित 48 दीपकों द्वारा महाआरती श्रीमती मंजू निलेश रेखा जैन धनोतिया की ओर से रहेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए बघेरवाल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन ठौरा ने बताया कि महाआरती के पश्चात विनती बधाई गीत का बुलावा श्रीमती अनीता निरंजन डूंगरवाल की ओर से रहेगा
सभी समाज बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु अपील की गई है
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी की रिपोर्ट