रामगंजमडी युवा दल असहाय गरीब की मदद को सदा आगे
रामगंजमडी
आज के दौर में स्वार्थपरता हावी है हर इंसान सिर्फ अपने लिए जी रहा है। दुखी निर्धन असहाय के प्रति मदद करे आगे आए ऐसा कोई नही सोचता। ऐसा वही सोच सकता है जिसके भीतर मानवता करुणा व संवेदना हो। ऐसा जज्बा है रामगंजमडी युवा दल में। जो नित्य प्रति ऐसे कार्य करती है जो सभी के लिए एक अनुकरणीय मिसाल बन जाते है। आज के दिन एक विधवा महिला को एक महीने का राशन दिलवाने का कार्य कर पूरे परिवार की दुआ रामगंजमडी युवा दल को मिली।
यह वाकया हुआ सुबह अजय मीना पंचायत समिति सदस्य ने युवा दल सचिव लिटिल भाई को सुबह फ़ोन करके मारुति नगर में रहने वाली कमलेश बाई की ख़राब आर्थिक हालात से अवगत करवाया कमलेश बाई के पति बजरंग लाल प्रजापति की 3 माह पूर्व मृत्यु हो गई।कमलेश बाई के चार छोटी लड़कियाँ है। इस स्थिति को अजय मीना ने लिटिल भाई को अवगत कराया। इस परिवार की माली हालत बहुत दयनीय है। आप इनकी मदद करे तो पुनीत का कार्य होगा।
लिटिल भाई ने महिला को तुरंत बुलायाओर एक महीने का पूरा राशन दिलवाया ओर नगद राशी भी दी। जब वह राशन साम्रगी कमलेश बाई ने ली तो वह क्षण हर किसी की आंखों को नम कर सकता है। वह राशन सामग्री पाकर फूट फूट कर रो पड़ी ओर लिटिल भाई को दुआ देती रही। उन्होनें इस महिला को यह कहा हर महीने आकर राशन सामग्री ले जाना यह एक मिसाल है और प्रेरणा है और मानवीय सवेदना से जुड़ा बिंदु है। ऐसी पहल ऐसे कार्य हम सबको करना चाहिए।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी