रोते बिलखते परिवार को दी सात्वना और सोपी 25000की राशि रामगंजमंडी युवादल आया मृतक शहजाद के परिवार की मदद को आगे आया

JAIN SANT NEWS रामगंजमडी

रोते बिलखते परिवार को दी सात्वना और सोपी 25000की राशि रामगंजमंडी युवादल आया मृतक शहजाद के परिवार की मदद को आगे आया

रामगंजमंडी

बुधवार को सीमेंट रोड पर रहने वाले ड्राईवर शहजाद उम्र 35 वर्ष क ट्रक के रस्से से त्रिपाल टाईड करते वक़्त सिर के बल गिरने से मोत हो गयी थी। बुधवार को ही मृतक के पिता सलीम और भाई  रामगंजमंडी युवादल के सचिव राजकुमार पारख (लिटिल भाई) के पास जल्द पोस्टमार्टम करवाने आए थे, सीमेंट रोड के कई मुस्लिम परिवारों ने पारख से मृतक शहजाद के परिवार जिसमे पत्नी नगिना उम्र 32 वर्ष और तीन छोटे अलशिका उम्र 12 वर्ष आरिश उम्र 10 वर्ष और शाहनाबाज उम्र 7 वर्ष की मदद की गुजारिश की थी

पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद गुरुवार सुबह रामगंजमंडी युवादल के सचिव राजकुमार पारख, मुस्लिम समाज के पूर्व सदर मुश्ताक भाई बेल्डिंग वाले, युवा दल सदस्य योगेश गुप्ता, अंकुर विजयवर्गीय, संजय मित्तल, बाबू पोरवाल, शरद जैन,राधेश्याम पालीवाल, प्रदीप विनायका, विनोद अग्रवाल, दिनेश जोशी मृतक ड्राईवर शहजाद के घर पहुचे। और रोते बिलखते परिवार को रामगंजमंडी युवा दल की और से 21 हज़ार और 4 हज़ार रूपए की राशि अजीत पारख नगर कांग्रेस अध्यक्ष की और से सोपी।

वही लिटिल भाई ने सर्किल इंस्पेक्टर महोदय श्री मनोज से भी बात की उन्होने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मुआवजा मिले इस इस हेतु पुलिस सहयोग की मांग की। जिसके लिए उन्होने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

आपको बता दे रामगंजमंडी युवादल हर गरीब हर जरूरतमंद की मदद और सहायता करने मे रामगंजमंडी युवादल हमेशा अग्रणीय रहता है

अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी की  रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *