स्म्रति का झरोखा 26 जनवरी 2020 23 ध्वजारोहण के साथ युवा परिषद सम्मेलन सम्पन्न 23 प्रतिभाओ का सम्मान
जहाजपुर
जब 26 जनवरी 2020 को स्वस्तिधाम अतिशय क्षेत्र मे आचार्य ज्ञानसागर जी महाराज व स्वस्तिभूषण माताजी संघ सानिध्य मे युवा परिषद सम्मेलन आहूत हुआ समारोह का आगाज अभूतपूर्व हो गया था जब तिरंगे के साथ 23 पंचरंगे ध्वजो के साथ 23 सम्मानित युवाओ द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस बेला मे ध्वजवंदन गान बालिकाओ द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
जो गदगद करने वाला था।
साथ ही राष्ट्रगान भी हुआ था। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण मे यथार्थ पाटनी द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया वही इसी कड़ी मे 12 वर्षीय कनिष्का अजमेरा की 108 कलशो को मस्तक पर रखकर जो न्रत्य प्रस्तुति दी वह सभी का मन मोह गयी थी।जहाजपुर की बालिकाओ द्वारा भी अलोकिक प्रस्तुति दी गयी









आयोजन के प्रथम चरण 23 प्रतिभाओ का सम्मान किया गया जिसमे खेल साहित्य धर्म प्रभावना आयुर्वेद लेखन शोध पत्रकारिता मीडिया राजनीति समाज सेवा मे अमूल्य योगदान ऐसी










23 देश की जैन युवक युवती को युवा रत्न देकर सम्मानित किया

















गया था। अभिषेक मोदी ने युवाओं को आगे बढ़कर लक्ष्य पाने की सीख दी साथ ही उन्होने माता पिता के साथ रहकर व्यवसाय व नोकरी की सलाह दी इस आयोजन मे सम्पूर्ण भारतवर्ष के हजारो युवक युवती ने शिरकत की थी आयोजन के प्रथम चरण मे सोमेश दलाल द्वारा फॅमिली बिजनेस पर युवाओ को बताया वही यह आयोजन तीन चरणों मे सम्पन्न हुआ ऐसे आयोजन होने से युवा शक्ति मे जाग्रति लाते है जो स्म्रतियो पर बने रहेगे साथ ही सम्मान बहुमान देने से सभी को प्रेरणा मिलती है श्री हसमुख गांधी की पूरी टीम ने जो मेहनत की वह काबिले तारीफ है
एक रिपोर्ट अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी