ज्ञान सागर सीए सेमिनार संपन्न
पदमपुरा
बाड़ा पदमपुरा में रविवार को आयोजित ज्ञान सागर सीए सम्मेलन का भव्य रूप से आयोजन हुआ जिसके अंदर जयपुर तथा राजस्थान के विभिन्न शहरों से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया इस कार्यक्रम के समन्वयक सीए दिनेश कुमार जैन ने बताया कि आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज के आशीर्वाद से यह सेमिनार हर साल आयोजित होता है


एवं गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी के आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र सोनी आईएस कमिश्नर नगर निगम ग्रेटर जयपुर थे। इस सेमिनार के अंदर प्रमुख वक्ता सीए कपिल गोयल दिल्ली एवं सीए जतिन हरजाई जयपुर से थे।
सीए कपिल गोयल ने बताया की आयकर की धारा 148 एवं 148A के संदर्भ में हाई कोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट के क्या क्या महत्वपूर्ण निर्णय हुआ तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आयकर प्रदाताओं को इस संबंध में क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए और किस तरह से इस नोटिस का जवाब प्रस्तुत करना चाहिए। उन्होंने बहुत सारे सुप्रीम कोर्ट एवं हाई कोर्ट के केसेस का उल्लेख किया और सभी उपस्थित सदस्यों का ज्ञान वर्धन किया साथ ही सीए जतिन हरजाई जिनका टोपीक बहुत महत्वपूर्ण था जीएसटी इनपुट क्रेडिट विरोधाभास या मजाक क्योंकि जब से जीएसटी लागू हुआ है उसके बाद से इनपुट क्रेडिट ही सबसे महत्वपूर्ण है।
क्योंकि यदि आपने इनपुट क्रेडिट को सही रूप से एवं सही समय से क्लेम नहीं किया तो उसका क्रेडिट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है और तथा भविष्य में करदाता के लिए यह एक बड़ा दायित्व बन जाता है।जिसके अंतर्गत सजा तक का भी प्रावधान है इसलिए उन्होंने इसकी बारीकियां बहुत ही अच्छे तरीके समझाइए तथा बताया कि इनपुट लेते वक्त क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एवं उसके लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण घटक है।
इस सेमिनार में समाज श्रेष्ठी श्री भारत भूषण अजमेरा , सुधीर जी हेमंत सोगानी , सीए एचएम सिंहवी ,
सीए उम्मेद जैन , सीए नगेंद्र जैन सीए आशीष जैन, सीए मनीष जैन सीए अंकित जैन, प्रदीप जैन, विनोद जैन, सीए उमेश जेठानी, सीए देवेंद्र मित्तल, सीए एन के जैन सीए सोनल बूचरा ,सीए संदीप जैन, आदि बहुत लोगों ने अपनी प्रभावी भूमिका निभाई।
संकलन अभिषेक लुहाडिया रामगंजमडी