आचार्य सुनील साग़र महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक महाविज्ञ के नवीन संस्करण का विमोचन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया
जयपुर
मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत के द्वारा आचार्य श्री सुनील सागर महाराज गुरूराज के जीवन चरित्र पर आधारित व लेखिका महाविज्ञ पुस्तक के नवीन संस्करण का विमोचन किया गया जिसका पूरा लेखन श्रीमती सरोज जैन इंदौर द्वारा किया गया है। इस अवसर पर वो भी मौजूद रही व ग्रन्थ प्रकाशन करने का पुण्य लाभ श्री भारतवर्षीय 18000 दशा हुमड जैन समाज अध्यक्ष श्री दिनेश खोड़निया,साधना कोठारी,नरेंद्र जी खोड़निया व धनपाल शाह को प्राप्त हुआ।
अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी की रिपोर्ट