गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी का सानिध्य-पद्मप्रभ भगवान के जन्म व तप कल्याणक दिवस पर पदमपुरा में होंगे विभिन्न आयोजन
पदमपुरा
-श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा, जयपुर में श्री 1008 पद्मप्रभ भगवान का जन्म व तप कल्याणक परम पूज्य गणिनी आर्यिका श्री स्वस्ति भूषण माताजी के पावन सान्निध्य में रविवार दिनाँक 23 अक्टूबर 2022 को अत्यधिक भव्यता के साथ मनाया जावेगा।
अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन एवं मानद् मंत्री एडवोकेट हेमन्त सोगानी ने बताया कि इस पर्व पर प्रातः कालीन अभिषेक ,शांतिधारा के पश्चात श्री पद्मप्रभ भगवान की 48 दीपकों द्वारा दीपार्चना होगी । दोपहर 12:00 बजे से भव्य पद्मप्रभ मंडल विधान पूजा का आयोजन किया जाएगा।
प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा ‘ने बताया कि शाम को भगवान पद्मप्रभ की महाआरती के पश्चात 7:00 बजे से पद्मप्रभ चालीसा का पाठ 40 बार किया जाएगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहेंगे।
जयपुर जिले के विभिन्न दिगम्बर जैन मंदिरों में होंगे विशेष आयोजन-
राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ के मुताबिकजैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदमप्रभू का जन्म व तप कल्याणक रविवार ,23 अक्टूबर को जैन धर्मावलंबियों द्वारा भक्ति भाव से मनाया जाएगा।इस मौके पर प्रातः भगवान पदमप्रभू के अभिषेक, शांतिधारा के बाद पूजा अर्चना की जावेगी । पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ जन्म व तप कल्याणक अर्घ्य चढाया जावेगा ।
महाआरती के बाद समापन होगा ।
श्री जैन के मुताबिक चाकसू के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कोट में आचार्य शशांक सागर महाराज के सानिध्य में, कोटखावदा के श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र बडा बास में अध्यक्ष महावीर गंगवाल एवं मंत्री दीपक वैद के नेतृत्व में भगवान पद्मप्रभु की खड्गासन प्रतिमा के अभिषेक, शांति धारा के बाद पूजा अर्चना की जाएगी। बापू गांव के श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र छोटा गिरनार,रुपाहेडी, काशीपुरा,निमोडिया के दिगम्बर जैन मन्दिरों में भगवान का जन्म व तप कल्याणक दिवस भक्ति भाव से मनाया जाएगा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी