जन मंगल कलश योजना के अन्तर्गत भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव के सौभाग्यशाली श्रावकों की लाटरी रविवार को

JAIN SANT NEWS श्री महावीर जी

जन मंगल कलश योजना के अन्तर्गत भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव के सौभाग्यशाली श्रावकों की लाटरी रविवार को

जयपुर

भगवान महावीर के 24 वर्षों बाद 21 वी सदी के प्रथम महामस्तकाभिषेक महोत्सव का नवम्बर,2022 में होगा। आयोजन -लाटरी के माध्यम से होगा। 120 सौभाग्य शाली श्रावकों का चयन 27 नवम्बर से 4 दिसंबर तक होने वाले महामस्तकाभिषेक महोत्सव के जनमंगल कलश योजना के लिए सौभाग्यशाली श्रावकों की चयन लाटरी रविवार,23 अक्टूबर को भट्टारक जी की नसियां में निकाली जाएगी। अतिशय क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल एवं मानद् मंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी ने बताया कि सौभाग्य का प्रतीक जनमंगल कलश योजना की लाटरी का समारोह रविवार को प्रातः 9.15 बजे से भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में होगा।यह समारोह दोपहर 12.00 बजे तक चलेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठी जनों की सहभागिता रहेगी। जनमंगल कलश योजना समिति के अध्यक्ष विवेक काला ने बताया कि जनमंगल कलश योजना के समारोह का पारस टीवी चैनल, जिनवाणी चैनल, आदिनाथ टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

क्षेत्र के प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि करौली जिले में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी में विराजमान, भू गर्भ से प्रकटित, प्राचीन, अतिशयकारी,जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर विश्ववंदनीय भगवान महावीर की प्रतिमा के 24 वर्षों के बाद आचार्य वर्धमान सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में महामस्तकाभिषेक आगामी 27 नवंबर से 4दिसम्बर तक होंगे।

इससे पूर्व 24नवम्बर से 28 नवम्बर तक आचार्य श्री के सानिध्य में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का वृहद आयोजन होगा।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं भगवान महावीर महामस्तकाभिषेक महोत्सव में पूरे विश्व से लाखों की संख्या में जैन धर्मावलंबियों के शामिल होने की संभावना है।

प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन ने बताया कि इस वृहद आयोजन के मौके पर क्षेत्र कमेटी के साथ ही भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कई योजनाओं के माध्यम से विकास कार्य करवाएं जा रहें हैं।

संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *