दीपावली पर गरीब असहाय की मदद कर रामगंजमडी युवादल ने दिया प्रेरणा दायक उदाहरण

JAIN SANT NEWS रामगंजमडी

दीपावली पर गरीब असहाय की मदद कर रामगंजमडी युवादल ने दिया प्रेरणादायक उदाहरण

रामगंजमडी

दीपावली पर्व शुरू हो चुका है हर कोई अपनो के साथ यह पर्व मनाने में जुटा है। लेकिन रामगंजमडी युवा दल दीपवाली के दिनों में भी गरीब असहाय की मदद में पीछे नहीं रहा जो सभी के लिए एक प्रेरणा है सही मायने में यही दीपावली मनाना है, जो किसी के अधियारे में दीपक का प्रकाश करे।

हम जो वाकया साँझा कर रहे है वह इसी को इंगित करता है। सन्तोष बाई ऐरवाल जो रामगंजमडी की रैदास कॉलोनी में रहती है। इनके पति का देहावसन 6 माह पूर्व बीमारी के कारण हो गया, इनके दो पुत्रियां है। रानी जो 6 वर्ष की व निहारिका 3 वर्ष की है।

तीसरी संतान अब दुनिया मे आने वाली है। परिवार में कोई कमाने वाला नही है ऐसे में परिवार का ख़र्च चलाना मुश्किल हो रहा था। जब गत माह सन्तोष बाई को लेकर कॉलोनी के लोग रामगंजमडी युवादल सचिव राजकुमार पारख के पास आए और मदद की गुहार लगाई।उन्होंने गत माह भी खर्च की नगद राशि व राशन दिलवाया था। आज पुनः इसके घर भी दीपावली का उजियारा हो उसे खर्च की राशि व पूरा राशन दिलवाकर लिटील भाई ने उसे ऑटो से घर भिजवाया। आसपास के गांवों के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है। जिनके घर कोई कमाने वाला नही है ऐसे की मदद को रामगंजमडी युवादल सदा खड़ा है।

प्रतिमाह युवा दल सचिव राजकुमार पारख से मिलते है और राशन साम्रगी लेकर जाते है।

किसी के घर को दीपक की रोशनी से जगमग करना यह एक नया आदर्श समाज व राष्ट्र के सामने प्रस्तुत करता है।जो सचमुच सभी को भावुक करता है।

अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *