भारत गौरव गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी का 53 वाँ अवतरण दिवस महोत्सव तीन दिवसीय आयोजन के साथ मनाया जाएगा
पदमपुरा
भारत गौरव, स्वस्तिधाम प्रणेता, परम विदुषी लेखिका, काव्य रत्नाकर, युग प्रवर्तिका, गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माता जी के मंगल अवतरण दिवस तीन दिवसीय आयोजन के साथ श्री 1008 पद्मप्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा बाड़ा मे आयोजित होगा
30 oct से आयोजित यह आयोजन 1 नवंबर तक होगा।
आयोजन के प्रथम दिन 30 0ct को शुभकामना परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन के साथ गणिनी गुरु माँ स्वस्तिभूषण माताजी का 53 वा अवतरण दिवस भक्ति भाव उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस क्रम में चातुर्मास मंगल निष्ठापन, पिच्छीका परिवर्तन व स्वस्ति मंगल कलश का लक्की ड्रा निकाला जाएगा। इसी तारतम्य में द्वितीय दिवस 31oct को परम पूज्या माताजी द्वारा रचित श्री पदमप्रभ विधान आहूत होगा।
1 नवंबर की बेला में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण की जाएगी साथ ही वर्षा योग कलश वितरण व सम्मान समारोह होगा इस तीन दिवसीय आयोजन में प्रतिदिन आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श शिविर भी रहेगा।
अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी की रिपोर्ट