वात्सलय वारिधि वर्द्घमान साग़र जी महाराज संघ का पिच्छीका परिवर्तन 30 को
श्री महावीरजी
राजस्थान सरकार के राजकीय अतिथि 73 वर्षीय वात्सल्य वारिधि पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज संयम वर्ष का 54 वा वर्षायोग अतिशय क्षेत्र महावीर जी मे कर रहे है। श्री गजू भैय्या एवम आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष श्री राजकुमार सेठी जयपुर , श्री राजेश सेठी संयोजक, श्री नरेश पाटनी सह संयोजक, श्री कैलाश पाटनी आहार समिति ने बताया कि वात्सल्य वारीधी पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज का संयम वर्ष का 54 वा चातुर्मास अपनी दीक्षा स्थली श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र में विशाल संघ सहित कर रहे हैं।
आपके साथ आर्यिका 105 श्री सरस्वती मति माताजी एवम आर्यिका 105 श्री
सृष्टिभूषण माताजी ने भी साथ में चातुर्मास स्थापना की है। इसी तारतम्य में दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को श्री वर्धमान सभागार में संघ का पिछिका परिवर्तन होगा। जिसमे सौभाग्यशाली परिवारों को पीछी देने तथा पीछी लेने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
आचार्य श्री108 वर्द्धमान सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 चिन्मय सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 श्री हितेन्द्र सागर जी महाराज, मुनि श्री 108श्री प्रशंम सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 श्री प्रभवसागर जी महाराज, मुनि श्री 108 श्री श्रेयससागर जी महाराज, मुनि श्री 108 श्री चिंतन सागरजी महाराज, मुनि श्री 108 मर्यादा सागर जी महाराज, मुनि श्री 108 मुक्ति सागर जी महाराज, मुनि श्री108 प्रबुद्ध सागर जी महाराज एवम आर्यिका 105 श्री शुभमती माताजी, आर्यिका105 श्री शीतलमति माताजी, आर्यिका 105 श्री चैत्यमति माताजी, आर्यिका 105 श्री वत्सलमति माताजी, आर्यिका 105 श्री विलोकमति माताजी, आर्यिका 105 श्री ज्योतिमति माताजी, आर्यिका 105 दिव्यांशु मति माताजी,आर्यिका 105 श्री पूर्णिमामति माताजी, आर्यिका 105 श्री मुदितमति माताजी, आर्यिका105 श्री विचक्षणमति माताजी, आर्यिका 105 श्री निर्मुक्तमति माताजी, आर्यिका 105श्री विन्रममति माताजी, आर्यिका 105 श्री दर्शनामति माताजी, आर्यिका 105 श्री देशनामति माताजी,आर्यिका 105श्री महायशमती माताजी आर्यिका 105 श्री प्रनतमति माताजी, आर्यिका 105 श्री सरस्वती मति माताजी,आर्यिका 105 श्री महोत्सव मति माताजी आर्यिका 105 श्री अनंतमति माताजी,आर्यिका 105 निर्मोहमति माताजी, आर्यिका 105 श्री विश्वयश मति माताजी, आर्यिका 105श्री पद्म यशमति माताजी, आर्यिका 105 श्री दिव्ययशमति माताजीक्षुल्लक 105श्री विशाल सागर क्षु श्री दीप्त सागर क्षु श्री शांतमति क्षु श्री शीलमति माताजी सहित चतुर्विध संघ का पीछी परिवर्तन सामूहिक रूप से होगा
राजेश पंचोलिया वात्सल्य भक्त परिवार से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी