वीर निर्वाण सम्वत् 2549 का होगा शुभारंभ-जैन संतों के चातुर्मास का होगा निष्ठापन
जयपुर –
-जैन धर्मावलम्बीयों का नया साल वीर निर्वाण सम्वत् 2549 का कार्तिक कृष्णा अमावस्या,25 अक्टूबर को शुभारंभ होगा। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि इससे पूर्व वीर निर्वाण सम्वत् 2548 का समापन होगा। श्री जैन के मुताबिक इसी दिन दिगम्बर जैन आचार्यों,मुनि, आर्यिकाओं, क्षुल्लक, क्षुल्लिकाओं के चातुर्मास का निष्ठापन एवं वर्षायोग का समापन होगा। श्री जैन के मुताबिक इसी दिन आचार्य भरत सागर महाराज का समाधि दिवस एवं सायंकाल भगवान महावीर के प्रथम गणधर गौतम स्वामी का केवल ज्ञान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर की साधु संतों द्वारा संयम का उपकरण पिच्छिका परिवर्तन भी किया जाएगा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमडी