भामाशाह श्री आर के मार्बल श्रीमती सुशीला जी श्री अशोक जी पाटनी आर के मार्बल श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र अष्टाहिंका पर्व की पूजन
श्री महावीर जी
धर्मसाधना में रत व श्री महावीरजी तीर्थ पर भामाशाह उदारमना श्री आर. के. मार्बल श्रीमती सुशीला पाटनी अ आर के मार्बल किशनगढ़ श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र अष्टाहिंका में 8 दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान को कर रही है। वे अल सुबह से ही जिनालय में धर्म कार्यो में सलग्न हो जाती है।
इतना ही नही श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र में विराजित वात्सल्य वारीधी पंचम पट्टाधीश आचार्य श्री वर्द्धमान सागर महाराज एवम संघ को आहार देने के लिए चौका भी लगाया हुआ है।


सचमुच अपने पुण्य को और गाढ़ा कर रही है इस पुण्य को महापुण्य में परिवर्तित कर रही है।
राजेश पंचोलिया वात्सलय भक्त परिवार
संकलित अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमडी