स्वर्णिम आचार्य पदारोहण वर्ष एवंआर्यिका द्रढ़मति माताजी का भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह संग समाज द्वारा झांकियों का प्रदर्शन 10 को
सागर
10 नवंबर को संत शिरोमणि आचार्य भगवंत गुरुदेव श्री विद्यासागर जी महाराज को आचार्य पद प्राप्त किए हुए 50 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन समाज सागर के द्वारा आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के ससंघ सानिध्य में भव्यता के साथ विभिन्न कार्यक्रम किये जायेंगे।
इन अनुपम पलो मे प्रातःउदासीन आश्रम से श्रीजी की शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ, जिसमें भाग्योतीर्थ , सर्वतोभद्र जिनालय, दयोदय गौशाला, हथकरघा, पूर्णायु, भारत बोलो आंदोलन, मातृभाषा हिंदी एवं आचार्य भगवंत से संबंधित विभिन्न प्रकार की झांकियां होगी। जो उदासीन आश्रम से मोराजी, बड़ा बाजार, तीनबत्ती, बाहुबली कॉलोनी, वर्णी कॉलोनी,नमक मंडी से होते हुए म्युनिसिपल स्कूल के बाहर पहुंचेगी।तत्पश्चात आर्यिका रत्न दृढ़मति माताजी के मंगल प्रवचन होंगे। वदोपहर में 1:00 बजे से आचार्य भगवंत की महापूजन दोपहर 1:30 नागरिक अभिनंदन एवं 2:00 से भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह। होगा शाम को 6:00 बजे से विभिन्न कालोनियों से जुलूस के साथ महाआरती प्रारंभ होकर म्युनिसिपल स्कूल के बाहर पहुँचेगी जहाँ भव्य रूप से महाआरती का कार्यक्रम होगा।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी