अतिशय क्षेत्र श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी अटेर जिला भिण्ड (म.प्र.)

जैन धर्म तीर्थ यात्रा यात्रा

दर्शन – अतिशय क्षेत्र श्री दिगम्बर जैन मंदिर जी अटेर जिला भिण्ड (म.प्र.)

जय जिनेन्द्र मित्रों,

आज परम् सौभाग्य से अटेर के भव्य जिनमन्दिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ, इस मंदिर की बनावट शैली वाकई बहुत अदभुत है । यहां मूलनायक श्री १००८ महावीर भगवान हैं ।

अटेर में चंबल के किनारे बसा चमकते सूरज जैसा दिखा ये जैन मंदिर जिसकी प्राचीनता को जानने का अवसर आज श्री सोनल जैन निवासी अटेर के साथ मिला, सोनल जी द्वारा मन्दिर की बारीकियों को बहुत सुंदर तरह से वर्णित किया गया।

मंदिर जी में विराजमान १/२ इंच से लेकर १ फुट तक की अवगाहना में बहुत प्राचीन प्रतिमाएं अति मनमोहक व अतिशयकारी प्रतीत होती है, अहो जिनशासन ।।

यहां अधिकांशतः प्रतिमा जी पाषाण काल से संबद्ध है, जब प्रतिमाओं को मिट्टी के सांचे में ढाल कर बनाया जाता था, ऐसी मनोहारी प्रतिमाओं का इतिहास अब कम ही देखने मे मिलता है।

भारतवर्ष में बहुत कम ऐसे मन्दिर है, जहां की मूल बनावट को आज भी अच्छी भावना व उत्कृष्ट प्रभावना हेतु सहज कर रखा गया है । अटेर का यह मंदिर भी उसी परिपाटी में अपनी उन्नत शैली को बनाये रखने में सक्षम रहा है ।

यहाँ यात्रियों के निवास हेतु जैन धर्मशाला उपलब्ध है । एक बार इस पावन मन्दिर जी के दर्शन अवश्य करें ।

नमनकर्ता,सुलभ जैन (बाह)

#जैन_धर्म_तीर्थ_यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *