भीलवाड़ा (राजेश जैन दद्दू ) । वस्त्रों की नगरी भीलवाड़ा में आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य , श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज , मुनि श्री अप्रमित सागर जी , मुनि श्री सहज सागर जी संसघ का मंगल पावन वर्षायोग, 2023 सम्पन्न होगा। भीलवाड़ा निवासी के लगातार 3, 4 साल से इस प्रवास का प्रयास कर रहे थे।
