30 जनवरी 2024 तक
लेके आए हैं ‘वतन की कमान’ प्रश्नावली इस बार, उपहार हैं प्रतियोगिता में खास। गणतंत्र दिवस के अवसर पर, भाग लें और अपनी शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाकर भारतीयता को अपनाएँ।
अभिभावक सीखें कैसे हो अपने बच्चों के व्यक्तित्व का संतुलित एवं सम्पूर्ण विकास और चुनना सीखें शिक्षा के बेहतर विकल्प।
शिक्षक जानें कि अपने विषय के साथ कैसे शिक्षा का स्तर उठाएं, भारतीय शिक्षा दर्शन एवं मनोविज्ञान का उपयोग कर छात्रों की अंतर्निहित शक्तियों, कुशलताओं एवं गुणों का विकास कर उनके जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफलता दिलाएँ।
भारतीय युवा सेना को सशक्त एवं सुदृढ़ बनाएँ, सभी को मिले व्यावसायिक सफलता और आनंद की अनुभूति करना सिखाएँ।
प्रतियोगिता के प्रश्न हैं सरल, हल करते करते भारतीय संस्कृति के दर्शन दिलाएंगे। ऑडियो सुनें या ‘भारतीय शिक्षा के मूल तत्व’ पुस्तक पढ़ें और अध्यायवार प्रश्न के उत्तर देते जाएँ। इस प्रक्रिया से आपका समय उपयोग में लगेगा और आपको मिलेगी ऐसी विद्या की विशेष जानकारी जो अपने परिवार, एवं देश में खुशहाली एवं समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करेगी।
आइए, भारतीय शिक्षा पद्धति की यात्रा में शामिल हों और अपने परिवार, दोस्तों को भी इस अद्भुत अनुभूति के मार्ग पर सैर पर लें चलें। गुरुजी के आशीर्वाद से इस प्रतियोगिता में आज ही अपना कदम बढ़ाएं एवं इंडिया को भारत बनाएँ।
वतन की कमान गूगल फॉर्म quiz , audio बुक लिंक