विन्यांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धालु
गुनौर जैन समाज के शीर्ष संत आचार्य विद्यासागर द्वारा समाधि लेने के बाद जैन समाज सहित अन्य समाज के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी तरह गुनौर में भी आज सभी व्यापारी वर्ग, जैन समाज सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा बस स्टैण्ड में एकत्रित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने आचार्य श्री के द्वारा दिए गए प्रवचनों को याद किया। सभी ने कहा कि वह एक ऐसे संत थे, जिन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में कडा त्याग किया। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह, प्रबल जैन, जीतेन्द्र जैन एवं राजकुमार सोनी सहित कई लोग शामिल रहे।