रैपुरा तहसील के ग्राम हरदुआ निवासी अध्यक्ष स्वरूप चन्द्र व मनीष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज सत्संग की परम शिष्या 105 आर्यिका मां एवं दृणमति माता का सत्संग 11 दिसम्बर को संतों की नगरी हरदुआ में मंगल प्रवेश होगा , जिनका रात्रि विश्राम खेरी छात्रावास बनोली में एवं आहार चर्या हरदुआ में संभावित है , वहीं विहार दिशा कुंडलपुर के लिए होगा । दिगंबर जैन समाज हरदुआ से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता की अगवानी में सम्मिलित हों , इसी क्रम में 10 दिसंबर को उड़ीसा से खाटू श्याम जी के दर्शनार्थ 2000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर नगर रैपुरा नगर में प्रवेश किया है ।