*फागी कस्बे में आचार्य 108 श्री इंद्रनंदी जी महाराज स संघ का हुआ भव्य मंगल प्रवेश*
*भक्ति में लीन रहकर स्वाध्याय करने से अज्ञान का नाश एवं ज्ञान की वृद्धि होती है आचार्य इन्द्रनंदी महाराज*
फागी
कस्बे में आज आचार्य 108 इंद्रनंदी जी महाराज, मुनि 108 श्री क्षमानंदी जी महाराज स संघ का प्रातः 9:00 बजे भव्य मंगल प्रवेश हुआ। जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि उक्त संघ डिग्गी कस्बे में पावन वर्षायोग 2022 में धर्म प्रभावना बढ़ाने के बाद चौसला, निमेडा, होता हुआ आज फागी कस्बे की सीमा पर पहुंचा जहां पर सारे जैन समाज ने बैंड बाजा के द्वारा संघ की भव्य आगवानी की तथा उक्त स़घ को जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराते हुए पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के संत भवन में पाद प्रक्षालन ,आरती करके ठहराया,गोधा ने बताया कि इससे पूर्व उक्त संघ आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर, मुनि सुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दर्शन करता हुआ यहां पहुंचा कस्बे में जैन समाज ने हर घर के बाहर रंगोलियां बना रखी थी तथा संघ का जगह, जगह पाद प्रक्षालन कर आरती की गई, पार्श्वनाथ मंदिर में आचार्य श्री ने श्रावकों को संबोधित करते हुए बताया कि मनुष्य जन्म बहुत दुर्लभ है ,धर्म, सेवा ,दान ,पुण्य परोपकार के कार्य करते हुए अनमोल मानव जीवन को सार्थक बनाएं, तथा मनुष्य को देव, शास्त्र, गुरु की भक्ति में लीन रहकर स्वाध्याय करने से अज्ञान का नाश व ज्ञान की वृद्धि होती है तथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।
उक्त कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध फूलचंद गिंदोडी,समाज सेवी कैलाश कलवाड़ा, मोहन लाल झंडा, सोहन लाल झंडा, नेमीचंद कागला, अग्रवाल समाज के निवर्तमान अध्यक्ष रामस्वरूप मंडावरा,केलास पंसारी,अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान महावीर जैन, पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा,केलास कासलीवाल, पंडित संतोष बजाज,हरक चंद झंडा, रामोतार कठमाणा, मोहनलाल धाबड धींगा, धर्मचंद पीपलू,शांतिलाल धमाणा, नवरत्न कठमाणा, महावीर बजाज, सीताराम कलवाड़ा, महेंद्र बावड़ी, राजेंद्र मोदी , पवन कागला, माणक कासलीवाल,सुरेंद्र बावड़ी, मितेश लदाना, कमलेश चोधरी,राजकुमार मांदी, त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबू गोधा सहित सारे श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता निभाते हुए पुण्यार्जन प्राप्त किया।
*राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान* से प्राप्त जानकारी
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी