सारांश
आचार्य सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में पहली बारदिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में जैन बन्धुओं के लिए पहली बार विदेशी व्यापार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर-श्रावक सेवा संस्था के तत्वावधान में दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में जैन बन्धुओं के लिए पहली बार विदेशी व्यापार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है
अध्यक्ष पं.महावीर मनु जैन एवं मुख्य समन्वयक कमल बाबू जैन ने बताया कि आचार्य सुनील सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में गुरुवार,9 फरवरी से रविवार,12 फरवरी तक चार दिवसीय आयात -निर्यात प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में किया जाएगा।
श्री जैन ने बताया कि भारत के विदेश व्यापार को बढ़ावा देने,जैन बन्धुओं को आयात -निर्यात सहित विदेश व्यापार के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट आफ फोरेन ट्रेड,भारत सरकार की टीम तथा एम डी पी डिविजन के प्रमुख डॉ राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में विदेशी व्यापार से संबंधित सभी पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक जानकारी साझा की जाएगी।
प्रशिक्षण शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु –
https//www.shravaksevasanstha.org पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए
मोबाइल नम्बर 9137417696,9529888095 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आयोजन से जुड़े विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि हुए इस प्रशिक्षण शिविर के लिए भाग चन्द जैन मित्रपुरा वाले एवं लोकेश गोरवाल को समन्वयक एवं पत्रकार वी बी जैन को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
पदमपुरा क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष सुधीर जैन एवं मानद् मंत्री हेमन्त सोगानी ने बताया कि पदमपुरा में प्रशिक्षणार्थियों हेतु आवास एवं भोजन की नि: शुल्क व्यवस्था रहेगी।